हरिद्वार – कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान ने नगर निगम श्रेत्र में रोड शो निकाला। रोड शो में बड़ी संख्या में पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। रोड शो के बाद कांग्रेसियों ने जीत का दावा किया।
शुक्रवार को मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान ने वार्ड नं 60, 14, 15, 18 और 19 में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस मौके पर मेयर प्रत्याशी ने कहा जनसंपर्क के दौरान उन्हें जनता का भारी स्नेह और समर्थन मिला। इसके लिए आभारी है। ऐसे में जनता ने उन्हें मेयर के रूप में सेवा का अवसर प्रदान किया तो हरिद्वार का भाग्य बदल देंगी। विकास का नया इतिहास रचा जायेगा।
यूथ कांग्रेस के महासचिव एवं मेयर प्रत्याशी के पुत्र वरूण बालियान ने कहा कि हरिद्वार की जनता कांग्रेस के साथ है। भाजपा की नीतियों को जनता ने सिरे से नकार दिया है। कारीडोर का निर्माण, मेडिकल कॉलेज का निजीकरण, जबरन स्मार्ट मीटर थोपने से आहत जनता चुनाव में जवाब देने के लिए तैयार है।
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि कोरी-डोर हटाओ हरिद्वार बचाओं के लक्ष्य को कांग्रेस चुनावी मैदान में है और जनता का समर्थन उन्हें मिल रहा है। जीत कांग्रेस प्रत्याशी की होगी। अमन गर्ग ने कहा कि नशामुक्त एवं अपराध मुक्त हरिद्वार निर्माण के लिए कांग्रेस पार्टी संकल्पबद्ध है।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुरली मनोहर ने कहा मेडिकल कालेज के निजीकरण से हरिद्वार की जनता भाजपा से खासा नाराज हैं और जनता की नाराज़गी भाजपा को भारी पड़ेगी। प्रेस क्लब हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी मनोज सैनी ने कहा भाजपा की जनविरोधी नितियां उनके गले का फांस बन सकती है। भाजपा तीर्थ नगरी हरिद्वार की धार्मिक स्वरूप को नष्ट करने पर आमादा है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सोम त्यागी ने कहा कांग्रेस ने सदैव जनहित के कार्यों को बढ़ावा दिया है।
इस अवसर पर विमल शर्मा साटू, ब्लाक अध्यक्ष, मायापुर, अंकित चौहान, नगर अध्यक्ष, ज्वालापुर, विकास चंद्रा, ब्लाक अध्यक्ष, आर्यनगर, अमित नौटियाल, ब्लाक अध्यक्ष, शिवालिक नगर, जतिन हाण्डा, ब्लाक अध्यक्ष, कनखल, नितिन यादव, कार्यकारी अध्यक्ष, ब्लॉक मायापुर, दिनेश वालिया, कार्यकारी अध्यक्ष, ब्लॉक कनखल,
अनीता शर्मा, महापौर, अंजू मिश्रा, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस, लता जोशी, महानगर अध्यक्ष, महिला कांग्रेस,कैश खुराना, जिलाध्यक्ष,यूथ कांग्रेस, तुषार कपिल , विधानसभा अध्यक्ष,यूथ कांग्रेस याज्ञिक वर्मा, अध्यक्ष,एन एस यू आई, अश्विन कौशिक, अध्यक्ष, सेवादल, हरिद्वार सहित अन्य कांग्रेसीजन जनता के बीच जाकर कांग्रेसी मेयर एवं पार्षदों के पक्ष में वोट मांग रहे हैं।

