शिवालिक नगर (हरिद्वार) – नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजीव शर्माशिवालिक नगर (हरिद्वार) – नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजीव शर्मा ने वार्ड 13 श्रीराम मन्दिर नवोदय नगर, मनु कॉलोनी वार्ड 9 व वार्ड 10 सुभाष नगर में डोर टू डोर प्रचार किया। राजीव शर्मा ने कहा कि जनसंपर्क मे लोगों का अपार प्यार और आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है।
राजीव शर्मा ने कहा कि पूरी नगर पालिका मे जनता भगवा लहराने के लिए तैयार बैठी है, हमारे जनसंपर्क और सभाओ मे उमड़ने वाली भीड़ ने ये तय कर दिया है कि अब की बार जीत का अन्तर पिछली बार से कही बड़ा होने वाला है और जनता कांग्रेस को पूरी तरह से नकार चुकी है। परिणाम के बाद कांग्रेस अपना धरातल तलाशने को मजबूर हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास के विजन को हमने अपनी नगर पालिका मे भी तेज़ी से चलाया है और मुख्यमंत्री ने भी कहा है की बजट की कोई कमी नगर पालिक मे नही आने दी जाएगी और नगर पालिका शिवालिक नगर को एक मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा।
विधायक रानीपुर आदेश चौहान ने कहा कि चुनाव आज पूरी तरह से भाजपा के पक्ष मे है, हर मतदाता को बूथ तक लाना है, जीत तो तय है पर इसको अब रिकॉर्ड के रूप मे लाना है।
चुनाव मीडिया प्रभारी संजीव चौधरी ने कहा कि अब की बार भाजपा अपन पिछला अन्तर को तोड़ कर उत्तराखण्ड मे एक अपना रिकॉर्ड बनायेगी और नगर पालिका मे जो विकास की गंगा पिछले कार्यकाल मे शुरू की गई अब उसको और तेज़ी से बहाया जाएगा। चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कह ही दिया की जो योजना यहाँ से भेजी जाएगी उसको तत्काल बजट जारी किया जाएगा और ये बात जनता भी समझ गई है।
डोर टू डोर मे मुख्यरूप से राहुल कुमार, डॉ राजकुमार यादव, रमेश पाठक, अरुणा देवी, राधेश्याम कुशवाह, गौरव रोतेला, गौरव गुज्ज़र, निर्मल चिलवाल, संतोष बिष्ठ, गीता मण्डल अध्यक्ष कैलाश भण्डारी, रितु ठाकुर, रीना तोमर, पुष्पेन्द्र गुप्ता आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

