हरिद्वार – हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार नगर निगम में मिली बंपर जीत से उत्साहित त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता का आभार व्यक्त किया। हरिद्वार की नवनिर्वाचित मेयर किरन जैसल के घर उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है। 11 में से 10 नगर निगम की सीट पर भाजपा को जीत मिली है, एक निर्दलीय जीता है वह भी बीजेपी का कार्यकर्ता है, किसी कारण उनको टिकट नहीं मिल पाया, वह चुनाव लड़े और जीत गए।
उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आग कांग्रेस की के मुंह तक आ गई है लेकिन उनकी नाक को भी शरीर के जलने का एहसास नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार नगर निगम में भाजपा का बोर्ड बनने से यहां विकास के काम तेजी से आगे बढ़ेंगे।

