हरिद्वार – खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच सोशल मीडिया पर चल रही जुबानी जंग ने अब नया मोड ले लिया है। विधायक उमेश कुमार के बाद आज पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थको के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे, आरोप है कि इस दौरान जमकर गली गलोच और फायरिंग की गई, उमेश कुमार के कार्यकर्ताओ के साथ मारपीट कर कार्यालय पर तोड़फोड़ की गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच गयी, वही उमेश कुमार ने जल्द कुंवर प्रणव सिंह की गिरफ्तारी किये जाने की मांग की। सोशल मीडिया पर घटना से संबंधित वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
हरिद्वार एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी, इस पूरे मामले का संज्ञान लिया जा रहा है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। फिलहाल देहरादून नेहरू कलोनी पुलिस ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को हिरासत में ले लिया है।

