हरिद्वार – खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर अपने साथियों के साथ फायरिंग के आरोप में कोर्ट ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सोशल मीडिया से शुरू हुई आपसी विवाद के बाद रविवार को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने साथियों के साथ खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे और गोली चलाई। घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

