हरिद्वार – हरिद्वार में शुरू हो रहे शारदीय कावड़ मेले के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। रविवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग की गई। जिसमें मेले की ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को हर पॉइंट्स पर सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए।
अधिकारियों की ओर से पुलिस फोर्स को कावड़ यात्रियों के साथ विनम्रता पूर्ण व्यवहार करने और उनका सहयोग करने के निर्देश दिए गए। पुलिस प्रशासन को इस बार पिछले साल से ज्यादा कांवड़ियों के पहुंचने का अनुमान है। पुलिस के मुताबिक हर स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है।

