हरिद्वार – हरिद्वार के पतंजलि विश्वविद्यालय में चल रहा तीन दिवसीय शास्त्रोतोत्सव कार्यक्रम का आज समापन हुआ। आयोजन के समापन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत की। तीन दिवसीय शास्त्रोत्सव कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृत यूनिवर्सिटी और देशभर के 12 संस्कृत विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के 1 हज़ार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने शास्त्रों का पठन-पाठन किया और उनके बीच कई प्रतिस्पर्धाएं भी आयोजित कराई गई।
संस्कृत स्पर्धा में इनाम पाने वाले छात्र और छात्राओं को मुख्यमंत्री के हाथों इनाम दिए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पतंजलि विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम शानदार रहा। ये सभी संस्कृत के विद्वान हमारी महान संस्कृति को आगे ले जाने का काम करेंगे।


कार्यक्रम का संयोजन डॉ. मधुकेश्वर भट्ट तथा मंच संचालन डॉ. पवन व्यास ने किया। समापन समारोह में महामंडलेश्वर स्वामी पुण्यानंदगिरि महाराज, उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद महाराज, वेरावल, गुजरात में श्रीसोमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुकांत कुमार सेनापति, कुमार भास्करवर्मा संस्कृत विश्वविद्यालय, असम के कुलपति प्रो. प्रह्लाद आर जोशी, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में कुलपति डॉ. मुरली मनोहर पाठक, पतंजलि विश्वविद्यालय की कुलानुशासिका प्रो. साध्वी देवप्रिया, प्रतिकुलपति-पतंजलि विश्वविद्यालय प्रो. मयंक कुमार अग्रवाल के साथ-साथ पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के संकाय सदस्य, अधिकारीगण, देश के कोने-कोने से आये लब्धप्रतिष्ठित विद्वतजन व गणमान्य उपस्थित रहे।


