हरिद्वार – उत्तराखंड में भाजपा सरकार के 3 साल पूरे होने पर आज 23 मार्च को हरिद्वार जिले में भी बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यहां ऋषिकुल मैदान में कई बहुउद्देश्य शिविर और मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे। कार्यक्रम की तैयारियां बड़े स्तर पर की जा रही है।
डीएम कर्मेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों और आम जनता के पहुंचने की उम्मीद है। प्रशासन कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है।
बाइट – कर्मेंद्र सिंह, डीएम हरिद्वार

