हरिद्वार – धामी सरकार के 3 साल पूरे होने के मौके पर पूरे प्रदेश में सेवा, सुशासन और विकास के 3 साल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं हरिद्वार में भी इसी के तहत ऋषिकुल ग्राउंड में जिला प्रशासन की ओर से कई बहुद्देशीय शिविर और मेडिकल कैंप लगाए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून से जनसभा को संबोधित किया। जिसका लाइव प्रसारण ऋषिकुल मैदान में मौजूद जनता ने भी सुना।
राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। साथ ही भाजपा के तमाम विधायक और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी सरकार की 3 साल की उपलब्धियां का बखान किया। कार्यक्रम के दौरान कई विभागों के लाभार्थियों को कई योजनाओं के चेक दिए गए।

