हरिद्वार – हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए हरिद्वार स्पोर्ट्स कंपलेक्स को आज जनपद के युवा खिलाड़ियों और आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। सालाना मिनिमम शुल्क देकर इस स्पोर्ट्स कंपलेक्स के विभिन्न तरह के स्पोर्ट्स और एक्टिविटी में प्रतिभाग किया जा सकता है। यहां आने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतर कोचिंग की सुविधा भी मौजूद है।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह और सचिव मनीष सिंह की मौजूदगी में आज स्पोर्ट्स कंपलेक्स में विधिवत खेलों की शुरुआत हुई। दिसंबर 2024 में मुख्यमंत्री ने हरिद्वार पहुंचकर इस नवनिर्मित स्पोर्ट्स कंपलेक्स का लोकार्पण किया था और इसके निर्माण के लिए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह की काफी सराहना भी की थी।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि स्पोर्ट्स कंपलेक्स में सभी सुविधाएं आज से आम नागरिकों के लिए शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ये अपनी तरह का खास स्पोर्ट्स कंपलेक्स है जिसमें काफी कम फीस पर इंटरनेशनल लेवल के उपकरणों और ट्रेनिंग का लाभ उठाया जा सकता है। खिलाड़ियों और छोटे बच्चों को नए खेल सीखने के लिए दूसरे बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं है।


