ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी (नैनीताल) – हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र की लाइन नंबर 8 में पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त सत्यापन अभियान चलाया। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने इलाके के होटलों और मुसाफिरखानों की गहन चेकिंग की।
हल्द्वानी एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र ने बताया कि पूरे हल्द्वानी शहर में इस समय व्यापक स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि बनभूलपुरा के होटलों और मुसाफिरखानों में रुकने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। इस अभियान के दौरान कुछ लोग वैध आईडी नहीं दिखा पाए जिनकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और बिना सत्यापन के रहने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

