ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी (नैनीताल) – स्वर्गीय बीएस रावत की पुण्यतिथि स्मृति के मौके पर प्रत्येक वर्ष ऑप्टिमम टेनिस अकैडमी चूना खान के दो राष्ट्रीय रैंक की टेनिस प्रतियोगिताएं फैन स्पोर्ट्स क्लब के सहयोग से आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिताएं 31 मई से 6 जून तक मैन्स ओपन और 7 जून से 13 जून तक सुपर सीरीज बॉयज एंड गर्ल्स का प्रथम बार आयोजन किया जा रहा है।
टूर्नामेंट के सचिव अवनीश रस्तोगी ने बताया कि फैन स्पोर्ट्स क्लब के बैनर तले अकैडमी 2024 में भी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट आईटीएफ तथा फैंस कप इवेंट का सफलतम आयोजन कर चुकी है। उन्होंने बताया कि आईटा के रेफरी एंटोनी डिसूजा की निगरानी में 4 सह अंपायर की टीम इसके सफल संचालन हेतु मुंबई से 30 मई को यहां पहुंच रही है।

