हरिद्वार – मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक हुई। जनपद हरिद्वार को फाइनेंशियल इंक्लूजन & स्किल डेवलपमेंट थीम में बेस्ट परफार्मिंग डिस्ट्रिक्ट अंडर एडीपी के आधार पर रू० 03.00 करोड़ की धनराशि पुरस्कार के रूप में प्राप्त हुई है। नीति आयोग से प्राप्त निर्देशों के क्रम में रू0 03.00 करोड़ की धनराशि का प्लान ऑफ़ एक्शन नीति आयोग की एंपावरमेंट कमेटी के अनुमोदनार्थ भेजा गया है। जिसमें स्वास्थ्य (हेल्थ- आरएस 80.32 लाख). पोषण (न्यूट्रिशन- आरएस98.60 लाख) के अन्तर्गत सौर्य केन्द्र (65 आंगनबाडी केन्द्रों का सौन्दर्यकरण), आजीविका (लाइवलीहुड-आरएस 18.36 लाख). शिक्षा (एजुकेशन- आरएस 56.00 लाख) खेल उदय के अन्तर्गत 7 स्कूलों में खेल सुविधा विकसित करना व पशुपालन (वेटरिनरी- आरएस 46.72 लाख) विभाग से सम्बन्धित कुल 5 गतिविधियों/ विषयों पर बैठक की गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा सभी विषयों / गतिविधियों पर सम्बन्धित विभागों के साथ प्लान ऑफ़ एक्शन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई, साथ ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नलिनी ध्यानी, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, परियोजना प्रबन्धक रीप संजय सक्सेना, मुख्य चिकित्साधिकारी आरके सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अनिल कुमार वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डीके चन्द, जिला क्रीडा अधिकारी शबाली गुरूंग, परियोजना अधिकारी उरेडा वाई एस बिष्ट आदि साहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *