हरिद्वार – एमएसएमई दिवस के मौके पर हरिद्वार में भी एमएसएमई महोत्सव का आयोजन किया गया। चार्टर्ड अकाउंटेंट की संस्था आईसीएआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शिरकत की। महोत्सव में प्रदेश भर से आए चार्टर्ड अकाउंटेंट, उद्यमी और स्टार्टअप की शुरुआत करने का इरादा रखने वाले लोग शामिल हुए।
मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश एमएसएमई और स्टार्टअप के क्षेत्र में शीर्ष देशों की सूची में शामिल हुआ है। इसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी सरकार युवाओं में कौशल विकास करने और अधिक से अधिक स्टार्टअप शुरू करने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है। मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवाओं को जॉब लेने वाला नहीं बल्कि जब क्रिएटर करने वाला बनने के नारे को साकार करने के लिए राज्य सरकार कई स्तरों पर काम कर रही है और उसके सकारात्मक नतीजे भी सामने आ रहे है।


