मयूर सैनी, हरिद्वार – हरिद्वार पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। सीआईयू रुड़की व कोतवाली रूडकी पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम देते हुए मार्केट मे जाली नोट चलाने जा रहे संदिग्ध को लक्ष्मी बिहार कालोनी से 500-500 रूपये के जाली नोटों की 2 गड्डियां बरामद की है। पुलिस पूछताछ में जानकारी के आधार पर पुलिस ने पास ही स्थित एक कमरे पर छापा मारा। छापेमारी में पुलिस टीम ने पकड़ में आए संदिग्ध के 2 अन्य साथियों को दबोचकर कमरे के भीतर से 500-500 की जाली नोटो की 10 गड्डियां, 4 मोबाइल फोन, 2 ब्लैक मिरर शीशे बडे, 2 ब्लैक मिरर छोटे, 2 बोतल कैमिकल और 1 प्रिन्टर बरामद किए।
बरामदगी के आधार पर पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रूडकी पर मु0अ0सं0 230/2025 पंजीकृत किया गया। प्रकरण में 5 अन्य व्यक्तियों का नाम भी प्रकाश में आया है जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस टीम –
उ0नि0 ध्वजवीर कोतवाली रूडकी उ0नि0 अंकुर शर्मा प्रभारी सीआईयू रूडकी
उ0नि0 आनन्द मेहरा कोतवाली रूडकी
हे.का. अश्वनी यादव सीआईयू रूडकी
अ0उ0नि0 अषाढ सिह कोतवाली रूडकी
हे.का. चमन सीआईयू रूडकी
कानि0 सुरेश तोमर कोतवाली रूडकी हे. कां. मनमोहन भंडारी सीआईयू रुड़की
कानि0 मनोज सिंह कोतवाली रूडकी
कानि0 माहीपाल सीआईयू रूडकी
कानि0 शूरवीर कोतवाली रूडकी कानि0 राहुल नेगी सीआईयू रुड़की
हेकानि0 193 संदीप कोतवाली रूडकी
कानि0 अजय काला सीआईयू रूडकी।

