हरिद्वार – कांवड़ मेले के दौरान भीड़ बढ़ने के बाद हरिद्वार बस स्टैंड से बसों का संचालन बंद कर दिया जाता है ताकि यात्रियों के साथ साथ कांवड़ियों के मार्ग में भी किसी तरह की कोई दिक्कत उत्पन्न न हो।

इस दौरान अस्थायी बस स्टैंडों से बसों का संचालन किया जाता है ताकि यात्रियों को दिक्कत न हो और बसों का संचालन भी जारी रखा जा सके। वहीं इस दौरान स्थायी बस स्टैंड बंद कर दिया जाता है।

गौरतलब है कि यात्रियों को मोतीचूर, नीलधारा और ऋषिकुल में बनाए गए अस्थायी बस स्टैंडों पर भेजा जाता है। हरिद्वार कांवड़ यात्रा का एक प्रमुख केंद्र है, हर वर्ष लाखों शिव भक्त गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार आते हैं।

सहायक महा प्रबंधक विशाल चंद्र ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान, हरिद्वार में भारी भीड़ होती है, जिस कारण शहर के यातायात और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह वैकल्पिक व्यवस्था की जाती है। हरिद्वार का मुख्य बस स्टैंड बंद कर दिया जाता है और यात्रियों को मोतीचूर, नीलधारा और ऋषिकुल में बनाए गए अस्थायी बस स्टैंडों पर भेजा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *