हरिद्वार – हरिद्वार में शुरू होने जा रहे हैं कांवड़ मेले के लिए सरकार ने बजट जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिला प्रशासन और तमाम विभागों की मांग के अनुसार करीब 10 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है। साढ़े 4 करोड़ रुपए की पहली किस्त जिला प्रशासन को जारी कर दिया गया है। ये बजट पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुना है।
कावड़ मेले में हर वर्ष आने वाले शिव भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है, आने वाले श्रद्धालुओं और उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए किए जाने वाले इंतजामों के लिए कावड़ मेले के लिए बजट की शुरुआत की गई थी।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का कहना है कि इस बजट से सड़क पेयजल, बिजली, टॉयलेट और बैरिकेडिंग लगाने जैसे काम कराए जाएंगे। समय पर सारे काम पूरे हों ये सुनिश्चित किया जाएगा।

