हरिद्वार – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार के सीसीआर भवन में कावड़ मेले को लेकर समीक्षा बैठक ली। बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी, गढ़वाल कमिश्नर, जिलाधिकारी हरिद्वार और हरिद्वार एसएसपी समेत जिले के कई अधिकारी मौजूद है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कांवड़ मेले को लेकर सरकार की प्राथमिकता बताई।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कांवड़ मेला व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुराने अनुभवों के आधार पर ओर कैसे बेहतर व्यवस्था ओर तैयारियां की जा सकती है उसको लेकर समीक्षा बैठक में बात हुई। उन्होंने कहा कि अधिकारी कावड़ मेले की तैयारियों में गंभीरता से लगे हुए हैं, आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधा मिले उनको किसी तरह की कोई परेशानी न हो यह सरकार की प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोगों को अच्छा भोजन मिले, स्वस्थ भोजन मिले, पीने का साफ पानी उपलब्ध हो, शौचालय का उचित प्रबंध हो ओर विभिन्न व्यवस्थाओं को ठीक रखने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। वहीं कावड़ मेले के दौरान सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टि से प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की भी सक्रिय भूमिका रहेगी। उन्होंने कांवड़ियों से भी यात्रा के नियमों के पालन करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ न करे जिससे दूसरों को परेशानी हो।

