हरिद्वार – हरिद्वार में कांवड़ मेला को शांतिपूर्ण और मर्यादित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस दिन रात पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी है। कावड़ मेला पुलिस के लिए हमेशा बड़ी चुनौती रहती है। यही वजह है कि कावड़ मेले में आने वाले कांवड़ियों के लिए कई तरह की गाईड लाइन बनाई गई है और कावड़ियों से बार बार अपील की जा रही है कि वह इसका पालन करें, इसी क्रम में मंगलौर क्षेत्र में कावड़ियों द्वारा तय मानकों से अधिक क्षमता वाले DJ सिस्टम लाने वालों पर हरिद्वार पुलिस ने शक्ति से कार्रवाई की है।
हरिद्वार पुलिस ने शनिवार को तीन दर्जन से अधिक DJ सिस्टम मौके पर उतरवाकर उन्हें वापस भेजवा दिया है। यह सभी DJ कावड़ मेले में तय ध्वनि सीमा, साइज एवं नियमों के विरुद्ध पाए गए थे।
हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कोई भी DJ तय मानकों के विपरीत पाया गया तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी, जिसमें DJ को सीज करना, वाहन जब्त करना और आवश्यकता अनुसार कार्रवाई शामिल है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अपने संदेश में भी यह स्पष्ट किया है कि मानकों के अनुरूप ही शिव भक्त कावड़ लेकर आए उनका स्वागत है। जिन कांवड़ियों ने अपनी कावड़ मानकों के विपरीत बना ली है वह उसको छोटा करके ही इस पावन कांवड़ मेला में सम्मिलित हो।

