हरिद्वार – हरिद्वार में कांवड़ मेला पूरे शबाब है, बड़ी तादाद में शिव के भगत हरकी पौड़ी से गंगा जल उठा कर अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं, हर तरफ हर हर महादेव की गूंज है, कांवड़ियों के बीच हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने ओम घाट पर कावड़ियों का स्वागत किया। हर साल की तरह मुख्यमंत्री ने कांवड़ियों के चरण प्रक्षालन करके उनका सम्मान किया और कावड़ियों को उपहार भी भेंट किए।

हरिद्वार के ओम घाट पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर कांवड़िए भी गदगद नजर आए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवभक्त कांवड़िए हमारी आस्था श्रद्धा के प्रतीक हैं। उनके सम्मान के लिए हर साल चरण प्रक्षालन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। हमारा प्रयास है कि सभी शिव भक्त कावड़िया देवभूमि से अच्छा अनुभव लेकर जाएं।

वहीं इस दौरान हेलीकॉप्टर से हरकी पौड़ी, ओम घाट समेत कावड़ मार्ग पर हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई।

ऑपरेशन कालनेमी”अभियान पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, सनातन को नुकसान पहुंचाने वाले, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले, देवभूमि में आस्थावान श्रद्धालु और तीर्थयात्री आते हैं उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं, जो लोग भेष बदलकर रह रहे हैं उनको बाहर निकालने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है और ये अभियान अभी जारी रहेगा।

वहीं कावड़ यात्रा और कांवड़ियों पर उठ रहे सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी यात्रा का जो नियम है, गंगा जल भगवान भोले नाथ को अर्पित किया जाता है, बहुत कठिन यात्रा करके सभी यात्री पहुंचते हैं, हम सभी जानते हैं भगवान भोले नाथ ने दूसरों की रक्षा के लिये, सबके कल्याण के लिए विष पी लिया था और वह नील कंठ हो गए थे, मुख्यमंत्री ने कावड़ में आने वाले सभी शिव भक्तों से अपील की कि कहीं पर अगर कोई परेशानी भी होती है तो भगवान शिव का अनुसरण करके अपनी यात्रा से किसी को परेशानी न हो, किसी तरह की कोई विघ्न बाधा ना हो और भगवान आपकी यात्रा सफल करें हम आपका स्वागत करते हैं।

इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, बीजेपी जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप समेत संख्या में अधिकारी, नेता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *