हरिद्वार – 14 जुलाई को हरिद्वार के खानपुर निवासी सन्नी कुमार अपनी मोटरसाइकिल पीठ बाजार सेक्टर-4 से चोरी होने की शिकायत कोतवाली रानीपुर में की। शिकायत के आधार पर पुलिस मु0अ0सं0 290/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
16 जुलाई को रानीपुर पुलिस टीम एंव सी0आई0यू0 हरिद्वार की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चोरी के मुकदमों का खुलासा और आरोपियों के धरपकड करने के लिए सीसीटीवी कैमरो को चेक करते हुये मनोकामना मन्दिर तिराहा के पास निर्मल बस्ती जाने वाले कच्चे रास्ते से आरोपी बुग्गावाला निवासी सुखदेव, नितिन व एक नाबालिग को गिरफ्तार/संरक्षण में लेकर उनके कब्जे से चोरी की गयी मो0सा0 स्पलेण्डर नं0 UK 08 AY 5554 की बरामदगी की गयी।
आरोपी सुखदेव व नितिन ने पूछताछ में हरिद्वार, देहरादून, सहारनपुर उ0प्र0 आदि क्षेत्रों से भी कई मोटर साईकिलें चोरी करने की बात कही गई व चोरी की गयी मोटर साईकिलों को हरिद्वार लाकर टिबडी से आगे बी0एच0ई0एल0 स्टेडियम की तरफ जाने वाली सडक से जंगल की ओर जाने वाली पगडंडी पर अन्दर जाकर झाडियों में छिपाना बताया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियो की निशांदेही पर झाडियो से 9 अन्य चोरी की मोटर साईकिले जिसमें 01 मो0सा0 थाना ज्वालापुर से चोरी के मुकदमें से सम्बन्धित है, तथा अन्य बरामद हुयी मोटर साईकिलो की जानकारी की जा रही है।
बरामदगी –
10 मोटर साइकिल
पुलिस टीम –
1- कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2- व0उ0नि0 मनोहर रावत, कोतवाली रानीपुर
3- उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर
4- अ0उ0नि0 रीना कुंवर, कोतवाली रानीपुर
5- अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल, कोतवाली रानीपुर
6- हे0का0 28 गोपीचन्द, कोतवाली रानीपुर
7- हे0का0 300 प्रदीप अतवाडिया, कोतवाली रानीपुर
8- का0 176 गम्भीर तोमर, कोतवाली रानीपुर
9- का0 1041 अर्जुन रावत, कोतवाली रानीपुर
10- का0 1329 दीप गौड, कोतवाली रानीपुर
11- का0 1365 उदय नेगी, कोतवाली रानीपुर
सी0आई0यू0 टीम-
1- निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी
2- का0 वसीम

