हरिद्वार – डाक कांवड़िए हरिद्वार से गंगा जल भर कर अपने अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो रहे हैं, बड़ी संख्या में हरिद्वार दिल्ली नेशनल हाईवे पर डाक कावड़ की भीड़ है। वहीं मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण सड़क किनारे भोला पड़ा था, उसी दौरान वहां से गुजर रहे कप्तान डोबाल ने स्वयं गाड़ी रुकवा कर भोले को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया।
वहीं जवानों के साथ एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ग्राउंड जीरो पर उतरे, कांवड़ियों के भारी वाहनों को आगे बढ़ाकर यातायात को सुचारू किया जा रहा है।

