हरिद्वार – हरिद्वार के जगजीतपुर में 2 जंगली हाथी सोमवार देर रात घूमते नजर आये। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो। वीडियो जगजीतपुर का बताया जा रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं कि यह वीडियो कहां और कब की है।
वीडियो में बाइक सवार के सामने से गुजरे दोनों हाथी, बाइक छोड़ कर भागता नजर आ रहा है युवक। क्षेत्र में देर रात अचानक दो हाथी आने से मची अफरा तफरी।

