हरिद्वार – उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। हादसे से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में मकान, होटल व होमस्टे सब कुछ तबाह होता नजर आ रहा है।
वीडियो में स्थानीय लोगों द्वारा वहां मौजूद लोगों को आवाज देकर सुरक्षित जगहों पर हटने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते, मलवे ने उनको अपनी चपेट में ले लिया। बाढ़ से लोगों में दहशत का माहौल है। मलबे में कई लोगों की दबने की आशंका है। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने 4 लोगों के मरने की पुष्टि की है। वहीं आर्थिक रूप से भी भारी नुकसान होने की आशंका है।

