हरिद्वार – सरकार अर्ध कुंभ मेला 2027 की तैयारियों में जुटी हुई है। मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचकर कुंभ मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। मेला प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने तमाम कार्यों की जानकारी ली।
मुख्य सचिव ने मेला नियंत्रण भवन में अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की और जरूरी दिशा निर्देश दिए। मीडिया से बात करते हुए की सीएस आनंद वर्धन ने कहा कि मेले के लिए किए जाने वाले स्थाई प्रकृति के दीर्घ कालीन कार्य जल्द शुरू कर दिए जाएंगे। कुंभ मेले में शाही स्नान और अन्य आयोजनों के लिए साधु संतों के साथ चर्चा करने के बाद निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अर्ध कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने के लिए हर महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे।
बाइट – आनंद वर्धन, मुख्य सचिव

