मयूर सैनी
हरिद्वार – 18 अक्टूबर को थाना श्यामपुर क्षेत्र के गाजीवाली गांव के किनारे हाईवे एक खाली प्लॉट में अज्ञात महिला का अधजला शव मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 18 अक्टूबर को अज्ञात शव मिलने की सूचना पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया था और पुलिस अधिकारियों जल्द से जल्द खुलासे का निर्देश दिया था।
घटना के खुलासे के लिए हरिद्वार पुलिस की कई टीमों ने काफी मशक्कत की। जांच के दौरान पुलिस टीम को एक सफेद रंग का कंटेनर ट्रक संदिग्ध पाया। टीम ने उधमसिंह नगर में जाकर जांच की तो पता चला कि एक महिला सीमा खातून गुमशुदा है। पुलिस टीम द्वारा सीमा खातून के साथ आखिरी बार देखी गई महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि 17 अक्टूबर को काशीपुर से सीमा खातून अपने प्रेमी सलमान के साथ उक्त ट्रक में बैठी थी।
सीमा खातून सलमान की प्रेमिका थी जिनके बीच पैसे और संबंधों को लेकर विवाद चल रहा था और उसे अपने साथ रहने के लिए बोलती थी सीमा खातून और महिला की रंजिश थी क्योंकि उसने पहले मेरे लड़के को NDPS के मामले में मुखबिरी कर पूर्व में जेल भिजवाया था। घटना वाले दिन ट्रक में सीमा खातून और सलमान के बीच गाली-गलौज हाथापाई हुई जिस पर गुस्से मे आकर सलमान ने काशीपुर में ही हाईवे पर ट्रक के अन्दर चुन्नी से उसका गला दबाया तथा मैने इस कार्य मे उसकी मदद की थी।
23 अक्टूबर को महिला को कोतवाली काशीपुर जिला उधमसिंह नगर को मु0अ0सं0-110/25, धारा-103(1) 238(क), 61(2) बीएनएस मे हिरासत में लिया गया। घटना मे संलिप्त अन्य आरोपी की धर-पकड के लिए 23 अक्टूबर को ही अलग-अलग पुलिस टीम को रवाना किया गया 23 अक्टूबर रात्रि को चैकिंग के दौरान आरोपी सलमान को कंटेनर के साथ धर दबोचा गया।
पूछताछ में सलमान ने पुलिस टीम को बताया कि सीमा खातून से उसके सम्बन्ध थे पर वह कहीं और विवाह करना चाहता था, सीमा इस बात के लिये नाराज रहती थी और लड़ाई झगड़ा कर बार-बार पैसो की मांग करती थी, जिसको लेकर वह काफी परेशान रहता था। 17 अक्टूबर को सीमा खातून ने काशीपुर मे मेरे ट्रक पर आकर मुझसे झगड़ा किया तो मैने और महिला ने मिलकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी और और शव को ट्रक से लाकर श्यामपुर हरिद्वार मे एक खाली प्लाट मे रखकर शव की पहचान छिपाने के उद्देश्य से डीजल डालकर जला दिया।
पुलिस टीम
1 निरीक्षक नरेन्द्र सिंह विष्ट- प्रभारी सी0आई0यू0 हरिद्वार।
2 मनोज शर्मा- थानाध्यक्ष/विवेचक थाना श्यामपुर हरिद्वार।
3 व0उ0नि0 मनोज रावत- थाना श्यामपुर
4 उ0नि0 गगन मैठाणी- थाना श्यामपुर
5 उ0नि0 नवीन चौहान- थाना श्यामपुर
6 हे0कानि0 प्रो0 मनमोहन सिंह- थाना श्यामपुर
7 हे0कानि0 देशराज –थाना सिडकुल
8 कानि0 रमेश – कोतवाली नगर हरिद्वार।
9 कानि0 नवीन क्षेत्री- कोतवाली ज्वालापुर।
10 कानि0 दीपक चौधरी- थाना कनखल
11 कानि0 सतेन्द्र –थाना कनखल हरिद्वार।
12 कानि0 दीपगौड- थाना रानीपुर
13 कानि0 राहुल देव- थाना श्यामपुर
14 कानि0 अनिल- थाना श्यामपुर
15 कानि0 राजवीर-थाना श्यामपुर
16 कानि0 मनमोहन-थाना श्यामपुर
17 कानि0 हरवीर- सी0आई0यू0 हरिद्वार।
18 कानि0 नरेन्द्र – सी0आई0यू0 हरिद्वार।

