हरिद्वार – महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 2 नवंबर को हरिद्वार दौरे पर रहने वाली हैं। महामहिम राष्ट्रपति पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचेंगी।
राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी सुरक्षा और व्यस्था तैयारियों में जुट गए हैं। मंगलवार को डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पतंजलि विश्वविद्यालय प्रबंधन के साथ मीटिंग कर कार्यक्रम की रूपरेखा को जाना।
अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति के दौरे को सफल बनाने के लिए प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी तैयारियां की जा रही हैं। दौरे से पहले मिनट टू मिनट रिहर्सल भी किया जाएगा।

