हरिद्वार – राजधानी दिल्ली में हुए धमाके के बाद हरिद्वार में भी सुरक्षा व्यस्था और बड़ा दी गई है। हरिद्वार के रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और हरकी पैड़ी समेत तमाम महत्वपूर्ण स्थलों पर डॉग स्क्वाड और बम डिस्पोजल स्क्वाड के साथ एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी अभय सिंह समेत पुलिस के आलाधिकारी सघन चेकिंग अभियान चला रहे हैं। काफी संवेदनशील माने जाने वाले हरिद्वार में विशेष चौकसी बरती जा रही है। होटलों और धर्मशाला में आने जाने वालों की भी तलाशी ली जा रही है।
सीमांत जिले हरिद्वार में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर शहर से लेकर देहात तक सघन चेकिंग की जा रही है।

