हरिद्वार – हरिद्वार में शांतिकुंज द्वारा आयोजित शताब्दी समारोह शनिवार को समाप्त हो गया। बैरागी कैंप में चल रहे शताब्दी समारोह के समापन के अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई हस्तियां शामिल हुई। शताब्दी समारोह में देश भर से आए शांतिकुंज के कई हजार साधकों ने हिस्सा लिया और शांतिकुंज के ध्येय वाक्य हम बदलेंगे युग बदलेगा का सामूहिक संकल्प लिया।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम और विश्व कल्याण के मूल मंत्र को धरातल पर उतारने का काम गायत्री परिवार कर रहा है। वहीं राज्यपाल गुरमीत सिंह ने इसे कार्यक्रम का समापन नहीं बल्कि एक नए युग का आरंभ बताया।

