हरिद्वार – श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा की आचार्यपीठ श्री हरिहर आश्रम के जूनापीठाधीश्वर, आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज से केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह मिलने पहुंचे।

इस अवसर पर मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आश्रम परिसर में स्थापित जगद्गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा पर श्रद्धापूर्वक पुष्पांजलि अर्पित की तथा “पारिजात” वृक्ष का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का प्रेरक संदेश दिया। शिवराज सिंह चौहान का “प्रतिदिन वृक्षारोपण” का संकल्प सतत् प्रेरणा-स्वरूप है, जिसका वे नियमित रूप से निर्वहन करते हैं।

कृषि मंत्री ने आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज के साथ धर्म, संस्कृति, सामाजिक समरसता, कृषक-कल्याण तथा राष्ट्रहित से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श किया।
इस पावन अवसर पर “The Kerala Story” की अभिनेत्री तथा अनेक चर्चित फ़िल्मों के माध्यम से राष्ट्र-जागरण के सृजनात्मक प्रयासों से जुड़ीं अदा शर्मा भी उपस्थिति रही।

