हरिद्वार – भारत में बनाई गई कोरोना की वैक्सीन को लेकर बाबा रामदेव का बड़ा बयान सामने आया है। हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ के 26 वें स्थापना दिवस पर बाबा रामदेव ने कहा कि वैक्सीन या ना तो किसी पंथ की है और ना किसी राजनीतिक पार्टी की। वैक्सीन तो सब की है एक वैज्ञानिक शोध है और हमें अपने वैज्ञानिको का आभार व्यक्त करना चाहिए। बाबा रामदेव ने कहा कि वैक्सीन से ना तो गाय का खून है और ना ही सूअर की चर्बी। वैक्सीन से ना तो कोई नपुंसक ता पैदा होने वाली है और ना किसी राजनीतिक दल की मौत होने वाली है। केइस बारे में फैली भ्रामक विचारों को छोड़ते हुए उन लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है या जो बीपी शुगर डायबिटीज आदि बीमारियों से दर्शित है मजबूत मिलिट्री वाले लोगों को भी इंतजार करना चाहिए हमें अपने वैज्ञानिकों का धन्यवाद देना चाहिए और आत्मनिर्भर भारत की तरफ आगे बढ़ना चाहिए वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह की राजनीति ना है। देश मे विपक्ष वैचारिक दिवालियापन का शिकार हो चुका है। उसे मोदी को घेरने के लिए कोई मुद्दा नही मिल रहा है। विपक्ष को चाहिए कि वो पहले मोदीजी की दवाई ख़ोजे मोदीजी की वैक्सीन खोजें लेकिन वैज्ञानिकों द्वारा खोजी गई वैक्सीन पर राजनीति न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *