मयूर सैनी
हरिद्वार – एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जनपद स्तर पर लगातार किए जा रहे प्रयासों के बीच A.N.T.F., ड्रग्स विभाग व ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोर में छापेमारी की। इस दौरान संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक रजत बब्बर को हिरासत में लिया। टीम ने नशीली दवाइयों व नशीले इंजेक्शनों के साथ-साथ ₹4200/- नगदी भी बरामद की। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या 253/2025 धारा 8/22 NDPS एक्ट में पंजीकृत किया गया है। न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी है।
पुलिस टीम ज्वालापुर
1-प्रभारी चौकी बाजार देवेंद्र सिंह तोमर
2-हे0का0 हिमेश चंद्र
3-का0 दिनेश कुमार
ड्रग्स विभाग
1-निरीक्षक अनीता भारती
2-निरीक्षक हार्दिक भट्ट
3-निरीक्षक ऋषभ धामा
4-निरीक्षक अमित कुमार
5-निरीक्षक मेघा
A.N.T.F. टीम
1-उ0नि0 रणजीत सिंह तोमर
2-हे0का0 राजवर्धन

