हरिद्वार – प्रेम नगर आश्रम के गोवर्धन हाल में चल रही है तीन दिवसीय भारत डेवलपमेंट एंड स्कीम, एग्री हार्टी, हिमालय एमएसएमई एक्सपो के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ओर रानीपुर विधायक आदेश चौहान।
इस मौके पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इस तरह की एक्सपो से एक बड़ा मार्केट मिलता है, किसानों को भी प्रेरणा मिलती है की वे उस उत्पाद में जाए जिसकी मार्केट वैल्यू ज्यादा हो। जब तक ऑर्गेनिक प्रोडक्ट सर्टिफाइड नहीं है तब तक उनकी मार्केट में कोई वैल्यू नहीं होती इसलिए ऑर्गेनिक प्रोडक्ट को सर्टिफाइड कराने के बाद ही मार्केट में लाएं।
वहीं विधायक आदेश चौहान ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी किसानों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकती है इस तरह की प्रदर्शनी हमे एक बार फिर हमारे सनातन ओर प्रकृति के नजदीक ले जाती है।
एक्सपो के आयोजक भारत बालियान ने बताया कि एक्सपो के प्रति लोगों का उत्साह देखते ही बना है और जिस तरह का उत्साह लोगों में है वह हमारा भी उत्साह बढ़ाने वाला है। वही प्रदर्शनी लोगों को प्रकृति से जोड़ने के लिए और खासतौर से आर्गेनिक और आयुर्वेदिक उत्पादों को इस्तेमाल करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से लगाई गई है और इस तरह के आयोजन आगे भी किए जाते रहेंगे।
बाइट – सुबोध उनियाल, वन मंत्री उत्तराखंड सरकार।
बाइट – आदेश चौहान, बीजेपी विधायक रानीपुर
बाइट – भारत बालियान, आयोजक, एक्सपो।

