हरिद्वार – पतंजलि द्वारा संचालित आवासीय शिक्षण संस्थान- आचार्यकुलम् में विगत चार दिन से संचालित 19 वर्ष से अल्प आयु के सीबीएससी नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का आज समापन हुआ। आज बालक-बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं अपने नियत समय पर आरंभ हुई जिसमें बालिकाओं में आचार्यकुलम् और देहरादून पब्लिक स्कूल तथा सेंट जेवियर स्कूल व पी.एस.बी.बी. लर्निंग लीडरशिप एकेडेमी तथा बालकों में हिन्दू पब्लिक स्कूल व विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल और समरितंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल व आचार्यकुलम् के मध्य सेमीफाइनल हुआ।

तत्पश्चात पूर्ण अनुशासन व समयबद्धता के साथ फाइनल मैच खेले गए जो अत्यंत रोमांचक थे। बालिकाओं में आचार्यकुलम् और सेंट जेवियर स्कूल तथा बालकों में हिन्दू पब्लिक स्कूल व समरितंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल आमने-सामने थे। कड़े मुकाबले के बाद बालिकाओं में आचार्यकुलम् 05-02 से तथा बालकों में समरितंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल 31-29 से विजयी रहा।

स्वामी जी महाराज सहित डॉ. डी. के. सिंह जनरल सेक्रेटरी उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन, चन्द्र प्रकाश चतुवेर्दी सीबीएसई ऑब्जर्वर, विजय वशिष्ठ सीबीएसई टेक्निकल डेलीगेट, त्रिलोक चौधरी चीफ रेफरी, मोहम्मद तौशीद असिस्टेंट चीफ रेफरी, पप्पल गोस्वामी असिस्टेंट टेक्निकल हेड तथा सुभाष तेवतिया असिस्टेंट चीफ रेफरी की गरिमामयी उपस्थिति में चैंपियनशिप का समापन हुआ।

चैंपियनशिप में बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर डी.डी.पी.एस. गाजियाबाद की महक तथा सर्वश्रेष्ठ शूटर सेंट जेवियर स्कूल, पंजाब की स्नेहप्रीत कौर रही। बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरुस्कार विद्या बाल भवन, नई दिल्ली के प्रिंस तथा सर्वश्रेष्ठ शूटर का पुरुस्कार हिन्दू पब्लिक स्कूल, हिसार के विपुल ने जीता।

इस अवसर पर आचार्यकुलम् की उपाध्यक्षा डॉ. ऋतंभरा शास्त्री, प्राचार्या आराधना कौल, स्वामी असंगदेव, स्वामी अर्जुनदेव, उपप्राचार्य तापस कुमार बेरा, समन्वयिका दीपा मलिक, क्रीड़ाध्यक्ष अमित दानी सहित सभी आचार्यवृंद, कर्मचारीगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *