हरिद्वार – हरिद्वार की अदिति तोमर ने यूपीएससी की परीक्षा में 247 वी रैंक पाकर सफलता हासिल की है। कनखल क्षेत्र की रहने वाली अदिति ने प्राइवेट जॉब के दौरान सेल्फ स्टडी के जरिए यूपीएससी एक्जाम क्रैक किया है। अदिति के बड़े भाई उत्कर्ष तोमर आईपीएस अधिकारी है और फिलहाल लक्षद्वीप में बतौर एसीपी तैनात है।
अदिति के माता-पिता भी डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर है। अदिति के अफसर बन जाने पर परिवार में खुशी का माहौल है। परिवार के सभी लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं। अदिति ने बताया कि 3 साल की मेहनत और अनुशासन की बदौलत उन्होंने यूपीएससी का एक्जाम पास किया है। वे अपने बड़े भाई और माता पिता को अपना रोल मॉडल मानती हैं।

