हरिद्वार – हरिद्वार के मंगलौर विधानसभा उपचुनाव मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने जीत दर्ज की। जबकि बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना रहे दूसरे नंबर पर है। जबकि बसपा प्रत्याशी अब्दुर्रहमान तीसरे स्थान पर रहे।

10वे राउंड के बाद देखिए किसको कितने वोट मिले –
कांग्रेस काजी निजामुदीन को 31710 वोट मिले
बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को 31261 वोट मिले
बसपा प्रत्याशी अब्दुर्रहमान 19552 वोट मिले

वहीं अभी जीत को लेकर आधिकारिक घोषणा बाकी है।