हरिद्वार – अक्षय तृतीय पर शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर यात्रियों का उत्साह अपने चरम पर है। यात्रा के पहले दिन प्रवेश द्वार हरिद्वार से यात्रियों का जत्था रवाना किया गया। पर्यटन सलाहकार राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि और अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी के साथ साधु संतों की अगुवाही में मुंबई के तीर्थ यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। गंगा मैया, हर हर महादेव के नारों के साथ श्रद्धालु रवाना हुए।
श्रद्धालुओं के इस उत्साह से हरिद्वार के व्यापारी भी उत्साहित है और इस यात्रा से उन्हें उम्मीद ही नहीं अच्छे व्यापार होने का विश्वास है क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद ग्राउंड जीरो पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है।

