हरिद्वार- पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। हरिद्वार के भीमगोडा बैराज पर गंगा चेतावनी के लेवल से ऊपर बह रही है। सुबह 8 बजे के वक्त गंगा का जलस्तर 293.15 रिकॉर्ड किया गया। अगर इसी तरह से बारिश जारी रही तो गंगा का जलस्तर और भी बढ़ सकता है।
बारिश और गंगा के बढ़े जलस्तर को देखते हुए प्रशासन और यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारी भीमगोडा बैराज पर लगातार निगरानी कर रहे हैं। साथ ही गंगा किनारे के इलाकों में बनी बाढ़ चौकियों को भी अलर्ट मोड़ पर रहने के लिए कहा गया है।

