हरिद्वार – हरिद्वार में हुए कुछ घंटों की बारिश की वजह से शहर के कई क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति देखने को मिली। हरिद्वार के भगत सिंह चौक, ज्वालापुर बाजार समेत विभिन्न इलाकों में जल भराव से लोगों को परेशानी हुई। वहीं कनखल के अभिषेक नगर में भी जल भराव से कॉलोनी वासियों की परेशानी बढ़ गई। कॉलोनी वासियों का आरोप है कि कॉलोनी के सीवर का कनेक्शन गलत किया हुआ है जिस कारण सीवर बैक मारता है जिसकी वजह से पूरा पानी कॉलोनी के अंदर आ जाता है।
कॉलोनी वासियों का आरोप है कि संबंधित विभाग में कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन किसी के कान पर को जू तक नहीं रेंग रही है। स्थानीय लोग विभाग की अनदेखी से परेशान है।
अभिषेक नगर के निवासी हितेश शर्मा, गुलशन अधलखा, गोपाल अग्रवाल, सुनील सैनी, योगेंद्र कुमार मिश्रा, राकेश अग्रवाल, विमल गर्ग, अजय अग्रवाल, विकास गर्ग, मनु मल्होत्रा, डॉ महक सिंह समेत स्थानीय लोगों ने समस्या के समाधान की मांग की है।

