हरिद्वार – हरिद्वार में कुंभ क्षेत्र में गैरहिंदुओं की एंट्री बैन किए जाने की मांग के बीच हरकी पैड़ी पर चेतावनी के बोर्ड लगाए गए हैं। जिसमें हर की पैड़ी पर ‘अहिंदू प्रवेश निषेध क्षेत्र’ यानी गैर हिंदू की एंट्री पर रोक की चेतावनी लिखी गई है।
शुक्रवार सुबह ब्रह्म कुंड और उसके आसपास ये बोर्ड लगाए गए हैं। गंगा सभा से जुड़े तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि पहले से मौजूद नियमों के तहत चेतावनी के बोर्ड लगाए गए हैं। ताकि लोग हर की पैड़ी क्षेत्र में प्रवेश के नियमों को लेकर जागरूक हो सकें।
वहीं हरकी पैड़ी पर गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने वाले बोर्ड लगने का साधु संत ने भी समर्थन किया है। संतों का कहना है कि कुछ जगहों पर हिंदू प्रवेश नहीं कर सकता। उसी तरह हिंदुओं के तीर्थ हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी पर भी गैर हिंदुओं के लिए प्रतिबंध होना चाहिए। हालांकि ऐसे किसी मांग को लेकर सरकार और प्रशासन की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

