हरिद्वार – गाय को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने के लिए ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती लगातार अभियान चलाए हुए है। शुक्रवार को उन्होंने हरिद्वार के शंकराचार्य मठ में 36 प्रदेशों आए गौ सेवकों के साथ बैठक की और गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए चर्चा की है।

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बताया की वे आगामी 2 अगस्त से 6 अगस्त तक दिल्ली में गौ संसद का आयोजन करने जा रहे है। जिसमे 543 गौ सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा की उनका सरकार से आग्रह है की वे गौ माता को पशु सूची से हटा कर उसे राष्ट्रीय माता का दर्जा देकर पहला काम करे।

इसके साथ ही उन्होंने जोशीमठ का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ रखने पर धामी सरकार का आभार भी व्यक्त किया।