हरिद्वार – ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सवाल उठाए हैं। शंकराचार्य ने प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन पर राजनीतिक माहौल बनाने का आरोप लगाया।

हरिद्वार के कनखल स्थित शंकराचार्य मठ पहुंचे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का कहना है कि कार्यक्रम के लिए सभी दलों को न्योता भेजा गया है जिससे यह एक धार्मिक आयोजन कम और सर्व दलीय सभा ज्यादा लग रही है। उन्होंने कहा कि जिसको भी श्री राम में आस्था है वह अयोध्या जरूर जाएगा। लेकिन जिन लोगों का राम मंदिर निर्माण में कोई योगदान नहीं है उन्हें बुलाए जाने का कोई औचित्य नहीं है।