हरिद्वार – उत्तरकाशी सिल्केरा टनल से मजदूरों को सुरक्षित निकालने में एक तरफ टेक्नोलॉजी थी तो दूसरी ओर लोगों का बाबा बौखनाग पर विश्वास। यही वजह रही की कई दिनों बाद वहां से सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाबी मिली।
आज बाबा बौखनाग डोली हरकी पौड़ी पर मां गंगा में स्नान और गंगा आरती में शामिल होने पहुंची। बाबा बौखनाग की डोली के साथ मुख्य माली, पुजारी संजय डिमरी, बाबा बौखनाग के वजीर यशवंत रावत, समिति के अध्यक्ष जयंद्र रावत, सचिव गोपाल बिष्ट, मुकेश डिमरी आदि सदस्य मौजूद रहे।
डोली का हरिद्वार के हरकी पैड़ी पहुंचने पर श्री गंगा सभा के घाट व्यवस्था सचिव वीरेंद्र कौशिक, समाज कल्याण सचिव अवधेश कौशिक, गंगा सेवक दल सचिव उज्ज्वल पंडित, सदस्य अनमोल आदि द्वारा स्वागत एवं पूजन किया गया।
श्री गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने डोली की पूजा की। इस दौरान वहां सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

