मयूर सैनी/सचिन कुमार
हरिद्वार – हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा के पास एक हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई है। सूचना के अनुसार डंपर ने बाइक को रौंद दिया जिसकी वजह से मौके पर ही पति पत्नी की मौत हो गई।
प्राप्त सूचना के अनुसार शनि मंदिर के पास ये हादसा हुआ है। दोनों मृतक हरिदार जिले के ढंडेरा के निवासी बताए जा रहे है। सूचना मिलते ही बहादराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया। वहीं टक्कर लगते ही डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
बहादराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक रवींद्र शाह ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी है।
