हरिद्वार – बैसाखी पर्व के मौके पर हरिद्वार में हर की पैड़ी पर गंगा स्नान करने हजारों श्रद्धालु पहुंचे। इस अवसर पर श्रद्धालु दूर-दूर से हर की पैड़ी पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचे।
बैसाखी के दिन गंगा स्नान का खास महत्व है। इसीलिए श्रद्धालु पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से हरिद्वार पहुंचकर गंगा स्नान और दान पुण्य करते हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किए थे। पूरे मेला क्षेत्र को 16 जोन और 38 सेक्टर में बांटा गया। ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था।

