हरिद्वार – हरिद्वार के जगजीतपुर में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का आज स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने निरीक्षण किया और अस्पताल प्रशासन से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। गौरतलब है की मेडिकल कॉलेज का संचालन इसी सत्र से शुरू किया जाएगा। जल्द ही एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए दाखिले शुरू कर दिए जाएंगे।
मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरू की जा रही है। अस्पताल के लिए टीचिंग स्टाफ की नियुक्ति कर ली गई है। अगले दो-तीन महीनों में व्यवस्थाएं और ठीक कर ली जाएंगी। मेडिकल कॉलेज के शुरू हो जाने से हरिद्वार और पड़ोसी जिलों के लोगों को स्वास्थ्य के मद्देनजर बड़ी राहत मिलेगी।

