हरिद्वार – हरिद्वार पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को जिताने के लिए हरिद्वार की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ही किसानों की सच्ची हितैषी है। प्रधानमंत्री बनते ही नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने का काम किया। मोदी सरकार किसान सम्मान निधि को भी बढ़ने पर विचार कर रही है। वहीं उन्होंने कहा की देश में 3 करोड़ गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान देने का संकल्प लिया है।

