ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी (नैनीताल) – हल्द्वानी में भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, लालकुआं विधायक डॉ मोहन बेस्ट और पूर्व मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता करते हुए नगर निगम चुनाव को लेकर अपना विजन मीडिया के सामने रखा। इस दौरान पूर्व मेयर ने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए फंड से हल्द्वानी का समग्र विकास हो रहा है। यदि भाजपा का ही मेयर बना तो यह विकास की गंगा आगे भी बहाई जाएगी।

वहीं मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा जिस पार्टी ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी महिलाओं के साथ अत्याचार किए, मुजफ्फरनगर मसूरी और खटीमा जैसे गोलीकांड किया उस समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर कांग्रेस ने अपना पतन का रास्ता तैयार कर लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्व मेयर द्वारा किए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *