सोमेश्वर – आज अपने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने गोविन्दपुर से डांगीखोला- तिरिमुच्ची-क्वैरला मोटर मार्ग का विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। बताया कि इस मोटर मार्ग की लम्बाई 3.000 कि0 मी0 है और यह 18 मीटर स्पान सेतु है। इसकी कुल लागत – 295.91 लाख रुपिये है। कहा कि इस मोटर मार्ग के बन जाने से स्थानीय आवागमन करने वाले लोगो को सहूलियत मिलेगी। साथ ही कहा कि आज राज्य सरकार हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है।क्षेत्र की समस्याओं के लिए वह लगातार कार्य कर रही हैं। कहा कि जो भी समस्या उनके संज्ञान में आती है वह उन्हें दूर करने के लिए सदैव प्रयासरत रहती हैं। कहा क्षेत्र का विकास करना उनकी प्राथमिकता में है।

