सितारगंज (उधमसिंह नगर) – उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पहाड़ से लेकर मैदान तक हो रही बारिश की वजह से कई जिलों में काफी नुकसान हुआ है। वहीं नैनीताल, ऊधम सिंह नगर में लगातार हुई तेज बारिश के कारण सितारगंज विधानसभा में अनेक स्थानों पर बाढ़ एवं जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। बुधबार को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण किया।

सौरभ बहुगुणा ने झाड़ी नंबर 9, अरविंद नगर, वार्ड नंबर 7 और 8, शक्ति फार्म, रूदपुर और उकरौली में बाढ़ की स्थित का जायजा लिया और बाढ़ प्रवाभितों की हर संभव मदद के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। सौरभ बहुगुणा ने प्रभावित लोगों से मुलाकात की वहीं राहत शिविरों का भी निरिक्षण किया। राहत शिविर में भोजन व रहने की व्यवस्था देखी और उनकी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।

सौरभ बहुगुणा ने सूखी नदी एवं नंदौर नदी में जल बहाव की दिशा नियंत्रित करने के लिए अस्थाई तटबन्ध बनाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *